म्यूनिख, जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के कप्तान फिलिप लाहम ने संन्यास लेने की घोषणा की है। फिलिप ने जर्मन कप में वुल्फ्सबर्ग के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद संन्यास की घोषणा की। रिपोर्ट के अनुसार, मैच के बाद 33 वर्षीय फिलिप ने कहा कि वह इस सत्र के अंत में फुटबाल जगत संन्यास ले लेंगे। वर्ष 2014 विश्व कप का खिताब जीतने वाली जर्मनी टीम के कप्तान रहे फिलिप ने कहा, इस सत्र के अंत तक मैं इस क्लब के लिए हर दिन बेहतरीन काम करना चाहता हूं।
मैं इस सत्र तक ही यह कर सकता हूं, लेकिन इसके बाद नहीं। इस संन्यास का मतलब है कि फिलिप जर्मनी के क्लब के साथ अपना करार समाप्त होने से एक साल पहले ही बायर्न को अलविदा कह देंगे। उनका कहना है कि वह पिछले साल से संन्यास लेने के बारे में विचार कर रहे थे। फिलिप ने इससे पहले 2014 में जर्मनी को विश्व कप में जीत दिलाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल जगत से संन्यास ले लिया था।