Breaking News

बारातियों का वाहन पलटने से कई मरे…

अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बारातियों को लेकर जा रहे वाले पिकअप वाहन के कल रात पलट जाने से उस पर सवार एक छोटी बच्ची समेत सात लोगो की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सामरी शंकरगढ़ मार्ग पर धारा नगर के पास तेज गति से जा रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई,और उस पर सवार सभी लोग दब गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दबे हुए लोगो को बाहर निकलवाया,लेकिन तब तक सात लोगो की मौत हो गई थी।

मृतकों में तीन महिलाएं एवं एक छोटी बच्ची भी शामिल है।  घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ ले जाय़ा गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर लोगो को अम्बिकापुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया।