Breaking News

बारात जाने से पहले चाचा ने लगाई फांसी

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में भतीजे की शादी की शहनाई बजने से पहले ही उसके चाचा ने फांसी लगा ली।

पुलिस के अनुसार चंदौकी (रामनगर) गांव में रविवार शाम राजेन्द्र पटेल की बारात प्रतापगढ़ जिले में पहाड़ा पट्टी रवाना होनी थी जिसकी तैयारियों में परिजन मशगूल थे। इस बीच राम पाल पटेल (45) ने घर के पीछे नीम के पेड़ मे रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। परिजन आज सुबह सोकर उठे तो राम पाल को घर पर नही पाकर खोजबीन शुरू की औरघर के पीछे नीम के पेड़ पर उनका शव लटकता मिला।

थानाध्यक्ष सदानंद राय का कहना है कि शराब पीने से मना करने पर मृतक का परिवार मे किसी से हल्का फुल्का विवाद हुआ था। संभवत: गुस्से मे आकर उसने फांसी लगा ली। फिलहाल जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।