बाराबंकी मामले को लेकर एवीबीपी के समर्थन में समाजवादी छात्र सभा ने लखनऊ में किया प्रदर्शन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा ने बाराबंकी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा था।
लखनऊ में बुधवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने भाजपा की स्टूडेंट विंग एबीवीपी अपना को समर्थन दे दिया। लखनऊ में राजभवन के ठीक सामने समाजवादी छात्र सभा ने प्रदर्शन किया। उधर, एनएसयूआई भी एबीवीपी के समर्थन मेंआ गया था जिससे यह मामला और तूल पकड़ता जा रहा है।
बुधवार को सैकड़ों की संख्या में सपा छात्र नेता आज राजभवन के पास पहुंचे, जहां उनकी पुलिस से झड़प हो गई। जिसपर पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ आखिर में पुलिस ने उन्हें उठा-उठाकर बस में भरना शुरू किया।
इस बीच, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को पिटे जाने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश ने बुधवार को कहा कि ये सत्ताधारियों के बीच अपना वर्चस्व स्थापित करने की लड़ाई है। अखिलेश यादव ने मांग की है कि भाजपा सरकार घायलों का समुचित इलाज करवाए और 1-1 लाख का मुआवज़ा भी दे।
ग़ौरतलब है कि बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में एलएलबी पाठ्यक्रम की मान्यता नवीनीकृत न होने पर एवीबीपी के छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था जिसमे कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे । घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई की थी।
उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि समय पर नवीनीकरण न होने से छात्रों का भविष्य अनिश्चित है। अवैध वसूली और छात्रों की मांगों को दबाने जैसे मामले भी सामने आए हैं जिनकी गंभीरता से जांच की जाएगी।




