नई दिल्ली, भारी बारिश की वजह से असम में बाढ़ के हालात बेहद खराब है 14 ट्रेनें प्रभावित इलाके में फंसी हैं। इसके अलावा कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी नीरज शर्मा के अनुसार पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ के चलते रेलवे ने महानंदा एक्स्प्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, असम एक्सप्रेस और गरीब नवाज एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है। असम और त्रिपुरा में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। असम के कई इलाकों का भारत के दूसरे हिस्सों से रेल संपर्क टूट गया है। ब्रह्मपुत्र और दूसरी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पानी के तेज बहाव में नेशनल हाइवे 37 बह गया है।
असम राज्य आपदा मोचन बल के अनुसार धेमाजी में दो लोगों की मौत हो गई राज्य में इस साल बाढ़ की वजह से मरनेवालों की संख्या 89 तक पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस , डिब्रूगढ़-चेन्नई एक्सप्रेस , डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल और गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस सहित कुल 20 मेल, एक्सप्रेस और अन्य पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गईं थी।