बारिश ने खोल कर रख दी योगी सरकार की पोल,मंत्रीयों के घर घुसा पानी…
July 30, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह हुई करीब ढाई घंटे की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और निचले इलाकों सहित कई मंत्री आवासों में पानी भर गया. लखनऊ में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश से शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से कई क्षेत्रों में काफी देर तक जाम की स्थिति रही.
यूपी के एक मंत्री भी इसका शिकार हो गए है. योगी सरकार में कारागार मंत्री के बंगले में बारिश का पानी भर गया है. पानी को किसी तरह से घर का बाहर निकाला जा रहा है. बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तरों में जाने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. सीवर बंद होने से सड़कों पर कई फुट पानी जमा हो गया है. यहां हुई पहली भारी बारिश ने लखनऊ नगर निगम के पानी की निकासी के दावों की पोल खोलकर रख दी.
बारिश के कारण कई मंत्रियों और आवासों में भी पानी भर गया। पानी निकालने के लिए नगर निगम ने तीन टीमों को लगाया है. पानी के कारण नाले उफान पर हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे उफानये नालों के पास बच्चों को नहीं जाने दें. पिछले दिनों नाले में गिरने से कई बच्चों की मृत्यु हो गई थी.यूपी में बारिश के कारण अब तक 52 से अधिक लोगों कि जान जा चुकी है.