मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं मंजू वर्मा के पति चंद्रेशखर वर्मा ने बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। चंद्रशेखर वर्मा ने बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में नाम आने के बाद मंजू वर्मा के निवास पर छापे मारे गए थे, इस छापे में जांच टीम ने 50 अवैध कारतूस बरामद किए गए थे।
इस मामले में मंजू वर्मा और उनके पति को नामजद किया गया था। अदालत से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस और सीबीआई लगातार चंद्रशेखर वर्मा को तलाश रही थी और इस मामले में कई जगह छापेमारी की थी। ऐसा बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर वर्मा मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के करीबी हैं। इस पूरे मामले पर सर्वोच्च न्यायालय ने करीबी से निगाह बनाए हुए है और बीते 25 अक्तूबर को अदालत ने चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई और बिहार सरकार को जबरदस्त फटकार लगाई थी।
सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि क्यों न ब्रजेश ठाकुर को बिहार के बाहर शिफ्ट कर दिया जाए। अदालत ने यह भी कहा था कि अगर सीबीआई को जांच करने में दिक्कत हो रही है तो आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बिहार से बाहर क्यों नहीं शिफ्ट किया जा रहा है।