नई दिल्ली, एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन के 9वें संस्करण में दिल्लीवासी बालिका शिक्षा के लिए दौड़ लगायेंगे। इस क्रम में मैराथन की प्रायोजक कंपनी नेस्ले ने अपने सारे विज्ञापनों में भी बालिका शिक्षा पर जोर दिया है। एयरटेल भारती के सीईओ रविन्द्र सिंह नेगी ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बार हॉफ मैराथन के जरिये वालिका शिक्षा पर जोर दिया गया है।उन्होंने बताया कि मैराथन का पहला 100 मीटर बालिका शिक्षा को समर्पित है। साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि मैराथन के पहले 100 मीटर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस महत्वपूर्ण सेवा में हिस्सा लें। गौरतलब है कि 20 नवम्बर को होने वाले मैराथन में दुनियाभर से 34 हजार से अधिक धावक हिस्सा ले रहे हैं। रियो ओलंपिक चैंपियन केन्या के धावक इलियुड किपचोगे इसके मुख्य आकर्षण होंगे। 31 वर्षीय किपचोगे गत तीन वर्षां से क्लासिक डिसटेंस में अपराजेय रह चुके हैं और उन्होंने अब तक लगातार सात मैराथन जीते हैं।