बाल भवन प्रो क्रिकेट लीग का आगाज 25 नवंबर से

नयी दिल्ली, अंडर 13 बाल भवन प्रो क्रिकेट लीग 25 नवंबर से बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका में शुरू होने जा रही है।
टूर्नामेंट में दिल्ली के आठ प्रसिद्ध क्लब हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा व सभी मैच सफेद बॉल से 40-40 ओवर के होंगे। इसके अतिरिक्त हर मैच में मैन ऑफ द मैच, फाइटर ऑफ द मैच जैसे आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे ।