बाहरवालों के लिए हिन्दी फिल्म जगत में जगह बनाना चुनौतीपूर्ण- फ्रेडी दारूवाला

Freddy-daruwalaमुंबई,  मॉडल से अभिनेता बने फ्रेडी दारूवाला का कहना है कि फिल्म जगत में बाहरी लोगों के लिए अपना जगह बनाना और उन्हें अच्छी भूमिकाएं मिलना मुश्किल है। फ्रेडी ने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी में खलनायक की भूमिका अदा की थी और इसके बाद वे जॉन अब्राहम की फोर्स 2 में दिखाई दिये थे। अभी उनकी फिल्म कमांडो 2 आने वाली है जिसमें विद्युत जमवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फ्रेडी ने बताया, यहां ब्रेक मिलना मुश्किल हो जाता है।

विपुल शाह  ने मुझ पर और विद्युत जमवाल पर निवेश किया है। वह हमसे अच्छा काम चाहते थे। मैं दूसरे लोगों से भी मुलाकात कर रहा हूं, ऑडिशन दे रहा हूं। यह मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है। देवेन भोजानी के निर्देशन में बनी फिल्म में फ्रेडी ने एसीपी बख्तावर खान के रहस्यमयी किरदार को निभाया है। फ्रेडी ने बताया, वह  कानून और व्यवस्था का पालन करने वाला है। वह फिल्म का एक अभिन्न अंग है। फिल्म के अंत तक आप यह तय नहीं कर पाएंगे कि वह नकारात्मक भूमिका में हैं या सकारात्मक भूमिका में।

Related Articles

Back to top button