चेन्नई, अभिनेता-फिल्मकारराघव लॉरेन्स एक आगामी द्विभाषी ऐतिहासिक फिल्म पर बाहुबली से चर्चित लेखक विजेंद्र प्रसाद के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। प्रसाद कहानी लिखेंगे, वहीं एस.एस. राजामौली के सहयोगी ए. महादेव इस परियोजना को निर्देशित करेंगे।
लॉरेंस ने कहा, जब मैंने प्रसाद सर से कहानी सुनी तो मैंने खुशी-खुशी इससे सहमति जता दी। मैं उन्हें बाहुबली की रिलीज से पहले से जानता हूं। मैं उनके अनुभव को जानता हूं, इसलिए स्वाभाविक रूप से मैं उनके साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं। फिल्म की कहानी 18वीं और 19वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर तैयार की जाएगी।
यह तमिल और तेलुगू दोनों में होगी। निर्माता जयकुमार ने कहा, हमारा दृढ़ विश्वास है कि हमारी यात्रा एक बड़ा मील का पत्थर होगी। खासतौर पर जब विजेंद्र प्रसाद जैसे बहुमुखी लेखक हैं, तो फिर क्या कहना। फिल्म की नायिका काजल अग्रवाल होंगी। शेष कलाकारों पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा।