‘बाहुबली’ को मिले प्यार पर प्रभास ने फेसबुक पर कुछ यूं जताया आभार..

हैदराबाद,  अभिनेता प्रभास फिल्म बाहुबली को मिली सफलता से अभिभूत हैं और उन्होंने इसके लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सभी को गले लगाना चाहते हैं। बाहुबली श्रृंखला की फिल्मों से पांच वर्ष से जुड़े प्रभास ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने लिखा, मेरे सभी प्रशंसकों और मुझ पर प्यार बरसाने वालों को बिग हग। मैंने पूरी कोशिश की है कि मैं भारत के विभिन्न हिस्सों और विदेशों में प्यार व्यक्त करने का प्रयास कर सकूं। मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा, बाहुबली की यात्रा लंबी थी लेकिन कुछ चीजें मुझे इससे दूर ले गईं, वो थे आप, बहुत सारा प्यार। फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने भी आभार व्यक्त किया है। इस बीच बाहुबली 2ः द कंक्लूजन को हिदी वितरक फिल्मकार करण सिंह ने रविवार को कहा, सबसे बड़ा मील का पत्थर भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर तक पहुंच चुका है! बाहुबली 1000 करोड़ रुपये।

Related Articles

Back to top button