बाहुबली प्रभास का नया लुक देख कर रह जायेगें हैरान

चेन्नई,  बाहुबली के अभिनेता प्रभास की बिना दाढ़ी वाले चेहरे की एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से फैल गई है। प्रशंसकों ने अंदाजा लगाया कि यह लुक उनकी आगामी तेलुगू एक्शन फिल्म साहो के लिए हो सकता है। इस फोटो को एक विमान में लिया गया है, जिसमें प्रभास खिलाड़ियों के अंदाज में एक टोपी पहने हुए हैं और उन्होंने क्लीन शेव कर रखी है।

37 वर्षीय अभिनेता अपनी महीने भर की अमेरिका की छुट्टी से वापस आ गए हैं। साहो की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। इसे तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में भी बनाया जाएगा। फिल्म के संगीत के लिए शंकर-एहसान-लॉय को अनुबंधित किया गया है जबकि साबू सिरिल प्रोडक्शन डिजाइन का काम देखेंगे।

Related Articles

Back to top button