बाहुबली विलेन ‘भल्लालदेव’ अब हॉलीवुड में जल्द दिखायेंगे अपना दम

 

मुंबई,  मेगा फिल्म ‘बाहुबली’ के खलनायक भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती के सितारे बुलंदियों पर हैं। ‘बाहुबली’ में राणा ने अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब वाहवाही बटोरी.. इसीलिए तो राणा की डिमांड बालीवुड, टॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हो रही है। राणा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है… वे जल्द ही इंटरनेशनल पारी खेलने वाले हैं।

द लंदन डिजिटल मूवी एंड टीवी स्टूडियोज  ने उन्हें एशियन ब्रांड एंबेसडर बनाया है और राणा ने उनके साथ एक फिल्म भी साइन की है। एलडीएम के एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर भारती कोमन्ना ने राणा के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट से जुड़ी खबर की पुष्टि की है। इस फिल्म की शूटिंग 2018 में शुरू होगी।

बस इतना ही नहीं….राणा दग्गुबाती तेलुगू चौट शो श्यारी नंबर 1 को भी होस्ट करने वाले हैं। ‘बाहुबली’ से फ्री होने के बाद से राणा अपनी अगली फिल्म ‘नेने राजू नेने मंत्री’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। बता दें, ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे तेजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में राणा के अपोजिट काजल अग्रवाल नजर आएंगी। इसे तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओं के साथ 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button