बिग बाॅस 10- फिनाले के नजदीक आकर रोहन मेहरा हो सकते हैं बहार

rohanमुंबई, बिग बॉस 10 अब अपने आखिरी पड़ाव पर हैं जहां पर हर कोई अपने स्तर पर कुछ न कुछ बेहतर करने में जुटे हुए हैं। शो का फिनाले 29 जनवरी को होगा। वही मंगलवार रात प्रसारित किए गए एपिसोड में रोहन मेहरा, बानी, लोपामुद्रा, मनु और मनवीर ने शेफ टास्क में हिस्सा लिया था। आज रात को शो में एक सरप्राइज एविक्शन होगा। लेकिन इसका मंगलवार रात के टास्क से कोई कनेक्शन नहीं है. बल्क ियह फैसला पिछले हफ्ते हुए टास्क के आधार पर किया जाएगा। इससे पहले बिग बॉस ने घर के सदस्यों को यह कहकर चौंका दिया है कि इस बार भी एक सदस्य घर से बाहर जाएगा।

मसलन बानी जे और रोहन मेहरा में से कोई एक जो हो जाएगा बेघर। बीते सप्ताह रोहन मेहरा, बानी जे और मोनालिसा को नॉमिनेट किया गया था। मोना पहले ही बाहर हो चुकी हैं। इस बार एक और बाहर जाएगा। खबरी के मुताबिक शो से बाहर होने वाले सदस्यों में इस बार रोहन मेहरा का नाम शामिल हैं। जी हां। इस बार रोहन मेहरा ही बाहर होंगे। अब दिलचस्प बात यह होगी की इसके बाद फिनाले की दौड़ के लिए बानी जे, लोपामुद्रा राउत, मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर के बीच मुकाबला होगा और कौन किस पर भारी पड़ेगा देखना होगा।

Related Articles

Back to top button