बिग बाॅस 10: मोनालिसा ने गौरव को दिया ऐसा टाइटल, सभी को लगा जोरदार झटका

monalisa-and-gauravनई दिल्ली, बिग बॉस के घर में आये दिन कुछ ने कुछ घमासान होती ही रहती है। हर दिन किसी न किसी सदस्य का सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है। चुप रहने वाले गौरव चोपड़ा भी और शांत न रह सके। गौरव को एक टास्क के दौरान कुछ इस कह दिया की वो बोल ही पड़े।  सलमान खान के सामने लगभग सभी घरवालों ने गौरव को विलेन करार दिया था।

अधिकांश की राय थी कि गौरव खुद सभी से अच्छा बने रहने की कोशिश करते हैं, मगर ऐसा होता नहीं है। टास्क के दौरान सभी घर वालों को एक-दूसरे को फिल्म के नाम के मुताबिक टाइटल देने का कहा गया। मोनालिसा बारी आयी तो उन्होंने गौरव को कमीने का टाइटल दिया। इस बात से घर वाले जहां हैरान थे, वहीं गौरव का गुस्सा आसमान पर था। बाद में मोनालिसा ने गौरव से बात की तो गौरव उन्हें दन्त दिया। इस पर मोनालिसा रोने लग जाती हैं। मगर गौरव आगे कहते हैं, मैं सभी की इज्जत करता हूं। मगर जब कोई ये लाइन पार करने की कोशिश करता है तो मैं उसे पीछे भी हटा देता हूं।

Related Articles

Back to top button