बिग बी ने किया खुलासा, पीकू में दीपिका के कारण उनसे किया गया ऐसा भेदभाव

amitabhनई दिल्ली, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म पिंक के प्रमोशन में जुटे हैं। पिंक के प्रमोशन के दौरान अमिताभ महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण पर बेहद जोर देते नजर आ रहे हैं। फिल्म पिंक में महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है। प्रमोशन के दौरान उन्होंने फिल्म पीकू से जुड़े कई खुलासे किए। अमिताभ बच्च न ने बताया कि फिल्मे पीकू में एक्ट्रेषस दीपिका पादुकोण को उनकी तुलना में ज्यादा पैसे दिए गए थे।

एक इंटरव्यूर में बिग बी ने कहा, पीकू के लिए दीपिका पादुकोण को मुझसे ज्यादा रकम दी गई थी, इससे दो बातें साफ होती हैं, पहली ये कि वह मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और दूसरा कि मैंने बहुत लंबे वक्त से काम करते रहने के चलते अपना प्राइज टैग खो दिया है। शायद मैं उतना महत्वपूर्ण नहीं हूं। फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन ने एक वकील की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्माण शूजीत सरकार ने किया है, जो पूर्व ने पीकू का निर्देशन भी कर चुके है। फिल्म पीकू में अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी। फिल्मम पीकू के बाद अमिताभ बच्च न और दीपिका पादुकोण के बीच मनमुटाव की खबरें आई थी, हो सकता है फीस ही इसका कारण रहा हो।

Related Articles

Back to top button