‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का एंथम सॉन्ग रिलीज

मुंबई, रियालिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का एंथम सॉन्ग रिलीज हो गया है। वर्ष 2022 में बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। लेकिन इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान होस्ट करेंगे। इस शो का एंथम सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के एंथम को मशहूर रैपर रफ्तार ने गाया है। एंथम सॉन्ग को उन्होंने ही लिखा है और कंपोज किया है। रफ्तार की झलक भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ एंथम में देखने को मिली है। सलमान खान और रफ्तार की जुगलबंदी काफी जम रही है।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।इस बार इसकी टैगलाइन है, ‘किसकी लगेगी, किसकी बचेगी है आपके पावर में, क्योंकि इस बार जनता है असली बॉस।’

Related Articles

Back to top button