पाकिस्तानी नेता इमरान खान ने भारतीय पीएम की लाहौर यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं. तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान ने कांग्रेस की तर्ज पर मोदी के औचक दौरे को न सिर्फ पूर्व निर्धारित बताया, बल्कि इसमें एक व्यवसाई के हित जुड़े होने की बात भी कही है.
इमरान खान ने शनिवार को पर एक के बाद एक तीन ट्वीट कर सवाल खड़े किए. इमरान ने ट्विटर लिखा कि मोदी और नवाज की यह मुलाकात एक बिजनसमैन दोस्त ने करवाई थी और उसके इससे हित जुड़े हुए थे. हालांकि उन्होंने मोदी के पाकिस्तान आकर नवाज से मिलने की तारीफ की, लेकिन साथ ही सवाल किया, ‘हम भारत-पाक संबंधों में गर्माहट का स्वागत करते हैं, लेकिन दो प्रधानमंत्रियों की यह मुलाकात एक बिजनसमैन दोस्त द्वारा तय कराई गई थी, इसलिए इसमें हितों के टकराव का मामला निहित है.’पूर्व क्रिकेटर ने इस मुलाकात को विदेश मंत्रालय द्वारा पहले से तय किए जाने का दावा किया. इमरान ने दोनों पीएम के बीच कथित तौर पर काठमांडू में हुई सीक्रेट मीटिंग का जिक्र करते हुए लिखा है कि काठमांडू की सीक्रेट मुलाकात के बाद लाहौर में दोनों पीएम की यह मुलाकात निश्चित तौर पर विदेश मंत्रालय के तय फ्रेमवर्क का हिस्सा है.इमरान ने कहा कि एक बिजनसमैन दोस्त के जरिए दोनों प्रधानमंत्रियों की यह मुलाकात दोनों देशों के सुधरते संबंधों को खोखला करने वाली है और इसमें हितों के टकराव को लेकर सवाल खड़े होते हैं.