Breaking News

बिजली कटौती से परेशान लोग सड़कों पर उतरे : आप

नयी दिल्ली,  आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली में लगातार बिजली कटौती से परेशान लोग अब सड़कों पर विरोध जता रहे हैं।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की एक वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए कहा कि केवल दो महीनों में ही इन्होंने दिल्ली का क्या हाल कर दिया?

उधर, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली में लगातार हो रहे बिजली कटौती से परेशान जनता अब सड़कों पर उतर आई है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के ख़िलाफ़ हल्लाबोल हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पोल और जुमले जनता के सामने आ गए हैं और अब जनता भाजपा के एक-एक झूठ का हिसाब करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोग बिजली कटौती से इतने परेशान हैं कि भाजपा के नेताओं को देख कर कोसने लगते हैं।

आतिशी ने एक अन्य वीडियो साझा करते हुए कहा कि श्रीनिवासपुरी में पिछले डेढ़ महीने से गंदा पानी आ रहा है। आज जब उनके इलाके में जल मंत्री प्रवेश वर्मा आए तो पुलिस ने इनको धक्के मार के भगा दिया। भाजपा सरकार के मंत्री आम लोगों से मिलने से इतना डरते क्यों हैं?

उधर, “आप” नेता आदिल अहमद खान ने एक्स पर कहा कि दो महीने में ही दिल्लीवालों का भरोसा भाजपा सरकार से उठ गया है। लंबे-लंबे पॉवर कट से परेशान होकर शनिवार को महिलाओं ने श्रीनिवासपुरी में मंत्री प्रवेश वर्मा को घेरकर उनका जबरदस्त विरोध किया। जनता का गुस्सा देखकर प्रवेश वर्मा वहां से भाग खड़े हुए।