लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज कासगंज हिंसा मामले में बीजेपी सरकार पर ये आरोप लगाया.
भीम आर्मी प्रमुख को जेल मे जान का खतरा, रिहाई को लेकर बनी रणनीति
लालू यादव के पदचिह्नों पर चलेंगे तेजस्वी, निकालेंगे संविधान बचाओ न्याय यात्रा, कार्यक्रम जारी
मायावती ने कहा कि कासगंज में बिना उचित सरकारी अनुमति के ही ‘यात्रा’ आदि निकालने का समर्थन करके बीजेपी सरकार हिंसा को सही ठहराने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सीधे तौर पर न्याय का गला घोंटने का प्रयास है.
बीजेपी मे बगावत शुरू, वरिष्ठ नेताओं ने बनाया नया राजनैतिक दल
आखिर क्यों कहा अखिलेश यादव ने इन बीजेपी नेताओं को, निर्लज्ज संवेदनहीन…
मायावती ने संत रविदास की जयंती के मौके पर जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अपना सारा जीवन इंसानियत का संदेश देने में गुजारा. वह पूरी जिंदगी जातिभेद के खिलाफ कड़ा संघर्ष करते रहे. उन्होंने कहा कि आज के संकीर्ण व जातिवादी दौर में उनके मानवतावादी संदेश की अहमियत है. मन को हर लिहाज से वाकई चंगा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं को चाहिए कि वे संत रविदास की अमरवाणी को अपने जीवन में उतारें. उनके जन्मदिन पर परंपरा का दिखावा करने की बजाए जनता के हित व कल्याण पर खास ध्यान दें.
अखिलेश यादव से मिलने से पहले, सपा नेताओं को पढ़नी चाहिये ये खबर…
आईएएस अफसरों के बड़े पैमाने पर हुये तबादले, नौ डीएम बदले, देखिये पूरी लिस्ट
मायावती ने कहा कि बसपा सरकार ने संत रविदास के नाम पर भदोही जिले का नामकरण, वाराणसी में पार्क, घाट की स्थापना के साथ ही फैजाबाद में राजकीय महाविद्यालय आदि की स्थापना की. मायावती ने कहा कि इसके अलावा बसपा सरकार में हमने चंदौली में पॉलिटेक्निक, वाराणसी में एससी, एसटी प्रशिक्षण संस्थान, गंगा पुल का नामकरण, बदायूं में धर्मशाला, बिल्सी में प्रतिमा स्थपित की. यही नहीं कई कार्य महान संत के नाम पर अपनी सरकार के दौरान किए.
डीएम ने खोला दंगा भड़काने वालों का राज, पर योगी सरकार क्यों हुई नाराज ?