बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के एवरेस्ट पर चढ़ी भारतीय सेना की टीम

नई दिल्ली,  ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल किए बिना चार भारतीय सेना कर्मियों की एक टीम सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ गई। यह कारनामा करने वाली यह पहली टीम भी बन गई है। इस टीम में कंचोक टेंडा, केल्शांग दोर्जी भूटिया, कल्डेन पंजूर और सोनम फुनसोक शामिल हैं।

टीम के लीडर कर्नल विशाल दुबे ने कहा कि हमने ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल किए बिना एवरेस्ट का आकलन करने के उद्देश्य से 10 लोगों की एक टीम बनाई थी,जिसमें से चार सदस्यों ने सफलता हासिल की। गौरतलब है कि 4,000 से अधिक लोगों ने अभी तक एवरेस्ट की चढ़ाई की है, जिनमें से केवल 187 लोगों ने व्यक्तिगत आधार पर ऑक्सीजन के बिना चढ़ाई पूरी की है।

Related Articles

Back to top button