लखनऊ,नई दिल्ली में बुधवार को प्रस्तावित ‘बिल्ड भारत एक्सपो’ में ऑस्ट्रिया, मलेशिया, रूस, ईरान, कनाडा, आइसलैंड सहित 34 से अधिक देशों के ट्रेड कमिश्नर एवं बिज़नेस डेलीगेशन इस एक्सपो में भाग लेंगे।
इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के महासचिव आलोक अग्रवाल ने मंगलवार को यहां बताया कि भारत मंडपम के हाल नंबर छह मं आयोजित तीन दिवसीय एक्सपो का उदघाटन एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे। देश की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी “बिल्ड भारत एक्सपो-2025” के उदघाटन समारोह में 20 देशों के राजदूत/ ट्रेड कमिश्नर्स समेत केन्द्र एवं राज्य सरकार के कई मंत्री एवं अधिकारियों मौजूद रहेंगे। देश की 151 से अधिक कम्पनियाँ बिल्ड भारत एक्सपो में अपने प्रोडक्ट्स को डिस्प्ले करेंगी। ऑस्ट्रिया, मलेशिया, रूस, ईरान, कनाडा, आइसलैंड सहित 34 से अधिक देशों के ट्रेड कमिश्नर एवं बिज़नेस डेलीगेशन इस एक्सपो में भाग ले रहे हैं।
उन्होने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय इस एक्सपो को मान्यता दी है, इसके अलावा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश के एमएसएमई एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन विभाग द्वारा भी एक्सपो को सपोर्ट किया गया है। बिल्ड भारत एक्सपो 2025 के उद्देश्य को बताते हुए आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में एमएसएमई ग्रोथ इंजन के रूप में कार्य कर रहा है। आईआईए भी विकसित भारत की परिकल्पना को पूरा करने में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए कटिबद्ध है।
एक्सपो में 151 से अधिक स्टॉल पर औद्योगिक उत्पादों और क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जा रही है जिसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ओडीओपी एवं एक्सपोर्टेबल प्रोडक्ट्स प्रमुख रूप से शामिल हैं।