बिहार की धरती रथ रोक सकती है, तो बीजेपी को भी रोक सकती है- अखिलेश यादव
August 27, 2017
पटना, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लालू यादव की ‘देश बचाओ, भाजपा भगाओ’ रैली को संबोधित करते हुये केंद्र की मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने जनता से अपील करते हुये कहा कि कि बिहार की धरती क्रांतिकारी धरती है। जब यह धरती रथ रोक सकती है तो बीजेपी को भी रोक सकती है। आपको रोक कर दिखाना है।
अखिलेश यादव ने कहा कि मै आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को बधाई देना चाहता हूं। ये जो जनसैलाब दिखाई दे रहा है, यह सब डिजिटल इंडिया वाली पार्टी भाजपा वाले भी देख रहे होंगे। उन्होने कहा कि यह आवाज ग्यारह करोड़ जनता की आवाज है। उत्तर प्रदेश 22 करोड़ का है, जो आपकी आवाज से आवाज मिला देगा और बंगाल से भी आवाज निकलेगी कि हमें देश बचाना है
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर हमले को और तीखा करते हुये कहा कि हम देश इसलिए बचाना चाहते हैं क्योंकि बीजेपी और आरएसएस ने देश को पीछे कर दिया। गरीबों और किसानों को सबसे अधिक परेशानी हुई है। उन्होंने सवालिया अंदाज में मोदी सरकार से कहा कि अब तो तीन साल बीत गये, अब तो समझा दो कि अच्छे दिन कब आयेंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि हम बिहार की जनता से पूछेेंगे कि तीन साल में उनके जीवन में कितना परिवर्तन आया है। समाजवादी नेता ने जनता को सचेत करते हुये कहा कि वे जानते हैं कि हम मोबाइल पर कुछ फैला देंगे, टीवी पर कुछ फैला देंगे। ये तो भला हुआ कि राम-रहीम के चक्कर में कुछ सच सामने आने लगा है
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर तंज कसा कि इन्होंने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा, आतंकवाद खत्म हो जायेगा, हम बिहार की जनता से पूछना चाहते हैं कि आखिर किसी फायदा हुआ। हम पहले से ही कहते हैं कि पैसा काला-सफेद नहीं होता। लेन-देन के तरीके से होता है। नोटबंदी बैंकों में पैसा वापस लाने के लिए किया गया।
अखिलेश यादव ने कहा कि ये अच्छे दिन वाले जरा ये तो बताएं कि आखिर न्यू इंडिया है क्या। न्यू इंडिया वाले लोग पता नहीं कौन से भारत बनाने चाहते हैं। हम तो किसानों और नौजवानों का भारत बनाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि डिजिटल इंडिया की बात करने वालों ने हमारी योजना चुरा ली। हम यूपी में फ्री मोबाइल देना चाहते थे। लेकिन आज कोई कंपनी फ्री में देने वाली है।
पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसा देश बने कि किसानों, नौजवानों सबको हक मिले। सबको उनका हक दो। उन्होने भाजपा के खिलाफ अपील करते हुये कहा कि मै बिहार के लोगों से आग्रह करता हूं कि आप सब इस संघर्ष में हमारा साथ दें और भाजपा को भगाने काम करें।