बिहार के उद्यमियों को विकसित भारत 2047 की राह में शामिल होना चाहिए : पीयूष गोयल

पटना, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरूवार को बिहार के निरंतर विकास और राज्य के उद्यमी युवाओं की सराहना करते हुये कहा कि सभी को विकसित भारत 2047 की राह में शामिल होना चाहिए।
पीयूष गोयल ने आज यहां बिहार आइडिया फेस्टिवल में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने एपीईडीए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उभरते उद्यमियों को मौद्रिक लाभ हस्तांतरित किए।
इस अवसर पर पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने पर जोर दिया, जिसमें पूर्वी भारत को भारत की विकास गाथा में एकीकृत करना शामिल है। उन्होंने बिहार के निरंतर विकास और राज्य के उद्यमी युवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी को विकसित भारत 2047 की राह में एकीकृत होना चाहिए।
पीयूष गोयल ने बिहार सरकार को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस व्यापक पैकेज के तहत छोटे और मध्यम उद्योगों को सभी प्रकार की सहायता मिलेगी। उन्होंने बिहार में चार औद्योगिक पार्क स्थापित करने पर विचार किए जाने की जानकारी दी, जो छोटे उद्योगों और अन्य विभिन्न प्रकार के उद्योगों को बढ़ावा देंगे।
पीयूष गोयल ने कहा कि स्टार्टअप्स के माध्यम से रोजगार प्रदान करना सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने एसआईडीबीआई के माध्यम से व्यवसायों को सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रखंड स्तर पर स्थानीय उत्पादों को समर्थन देने की नीति की सराहना की और मखाना का उदाहरण देते हुए बताया कि यह दुनिया के विभिन्न देशों में निर्यात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण से कृषि उत्पादों में मूल्य संवर्धन होगा, जो समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाएगा और बिहार की ब्रांडिंग करेगा। उन्होंने कहा कि एपीईडीए कार्यालय के उद्घाटन से बिहार से निर्यात को और बढ़ावा मिलेगा।





