बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आरजे विधायक दल का नेता मनोनीत

tejaswi बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा में आरजेडी विधायक दल का नेता मनोनीत कर दिया गया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आरजेडी विधानमंडल दल की नेता बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने इसकी सूचना बिहार विधानसभा और विधानपरिषद को दे दी है.बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 13 नवंबर को आरजेडी विधानमंडल दल की पहली बैठक हुई थी. उस बैठक में प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से आरजेडी विधानमंडल और विधानसभा में विधायक दल के नेता के चयन के लिए पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया गया था. 13 नवंबर को आरजेडी विधायक दल की पटना में बैठक हुई थी, जिसमें आरजेडी के कई विधायकों ने लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ था और पार्टी के सभी विधायकों ने लालू पर अंतिम फैसला छोड़ दिया था.

और भी… http://aajtak.intoday.in/story/bihar-lalu-chooses-tejaswi-yadav-as-legislature-party-leader-1-844114.html

Related Articles

Back to top button