Breaking News

बिहार के बेगूसराय में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के दौरान भगदड़, 4 की मौत

पटना, बिहार के बेगूसराय में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बड़ा हादसा हो गया. यहां के सिमरिया घाट पर गंगा स्‍नान के दौरान अफवाहों के कारण मची भगदड़ में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

निकाय चुनाव प्रत्याशियों की कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, इन्हें मिला टिकट

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र मे भी नही रूका, एबीवीपी की हार का सिलसिला, समाजवादियों की हुई जय-जय

 व्यापक इंतजाम नहीं होने की वजह से भगदड़ में 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. मृतकों में 2 बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे के बाद भी प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश में जुटा है और भगदड़ की बात से ही इनकार कर रहा है. चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते ही इतना बड़ा हादसा हो गया.

समाजवादी पार्टी के निकाय प्रत्याशियों को, शिवपाल सिंह ने दिया ये बड़ा तोहफा…

लड़की के साथ इस फोटो को तेजस्वी यादव ने स्वीकारा, फिर विरोधियों को कैसे भिगो-भिगो कर मारा ? देखिये..

 घटना के बाद नदी किनारे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग चारों तरफ इधर उधर भागते नजर आए. लोगों में पुलिस, प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. सिमरिया घाट पर पहले से भारी भीड़ थी, ऐसे में इस दुखद घटना ने भीड़ को नियंत्रित करने के प्रशासनिक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

आप भी मिलिये तेजस्वी यादव से, करिये चाय पर चर्चा, जानिये कैसे ?

निकाय चुनाव के नतीजों के जरिये त्रस्त जनता, भाजपा सरकार को सिखाये सबक-अखिलेश यादव