बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर हुआ बड़ा हमला
January 12, 2018
बिहार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर आज पथराव किया गया। वह अपनी विकास समीक्षा यात्रा के दौरान एक गांव जा रहे थे। मुख्यमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
डुमरांव प्रखण्ड में एक जनसभा को संबोधित करने गए नीतीश इससे बेफिक्र दिखे और कहा, ‘‘राज्य की प्रगति को लेकर मेरी प्रतिबद्धता से कुछ लोग परेशान हैं। वे लोगों को गुमराह करने और उकसाने की कोशिश करते हैं लेकिन लोगों को इस तरह की छोटी चीजों को लेकर व्यग्र नहीं होना चाहिए।’’ मुख्यमंत्री के दौरे में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने काफिले पर पथराव किया लेकिन इसके बावजूद काफिला आगे बढ़ा।
उन्होंने बताया कि काफिला गांव के लिए आगे बढ़ गया जहां मुख्यमंत्री ने 272 करोड़ रुपये की 168 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। तत्काल इस बात का नहीं लगा सका कि पथराव करने वाले कौन थे और उन्होंने ऐसा क्यों किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा उद्देश्य राज्य की राजधानी से सरकार चलाना नहीं है बल्कि साथ ही जमीनी हकीकत और विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी है ताकि सड़क, स्वच्छ जल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं राज्य के हर गांव, इलाके तक पहुंचे।’’ उन्होंने कहा, अगर कोई मेरे मिशन को लेकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है तो असलियत खुद से बोलेगी और यह मिशन पटरी से नहीं उतरेगा।