बिहार चुनाव – कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में प्रत्याशियों के नाम पर गहन मंथन

नयी दिल्ली, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को बैठक बुलाई गई है जिसमें बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दोपहर ढाई बजे बुलाई गई है। इसमें आमंत्रित सभी नेता वर्चुअल आधार पर बैठक में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जानी है और इसमें कई उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप भी दिया जा सकता है।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद दल की नेता सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शकील अहमद सहित कई प्रमुख नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा की 243 सीटों के लिए पहले चरण में 121 सीटों पर छह नवंबर को मतदान होना है। इस चरण में 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी और 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना पर्चा वापस ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button