बिहार चुनाव के चलते आप ने बदला पदयात्रा की तारीख

अयोध्या, आम आदमी पार्टी (आप) ने संगम से सरयू तक की पदयात्रा की नई तिथि का ऐलान किया है। ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के चलते अक्टूबर माह में होने वाली संगम से सरयू तक की पदयात्रा अब बिहार विधानसभा चुनाव बाद 12 नवंबर से 24 नवंबर तक निकाली जाएगी।

संजय सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले वायरल वीडियो भाजपा समर्थकों द्वारा फैलाए जा रहे हैं। यह वीडियो सीबीआई के नाम पर बनाकर प्रचारित किया जा रहा है और इसमें भाजपा नेतृत्व की भूमिका है। उन्होंने कहा कि दलित और वंचित समाज को जागरूक होना होगा ताकि बिहार चुनाव में इन ताकतों को जवाब दिया जा सके।

सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है। आज लखनऊ में आयोजित बसपा की रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने सीजेआई पर हुए हमले की निंदा नहीं की, जो दलित समाज के लिए निराशाजनक है। दलित समाज मुखिया को रैली में कम से कम दो लाइन बोलकर सीजेआई पर हमले की निंदा करनी चाहिए थी।

Related Articles

Back to top button