बिहार चुनाव में भाजपा हार की ओर : अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से ही यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा बिहार में चुनाव हार रही है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण में लगभग आधा मतदान हुआ था, जिसमें जनता ने अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन बहुमत से आगे निकल जाएगा।” सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी विभाजन की राजनीति के खिलाफ है और वह एकजुटता, विकास और समावेशी सोच की राजनीति करती है।
उन्होंने बताया कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रही है ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची में पात्र लोगों के नाम जुड़वाने और संगठन को मजबूत करने का काम करें। यह केवल राजनीतिक संघर्ष नहीं, बल्कि विचार और विजन की लड़ाई है।
दिल्ली विस्फोट पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जांच का भरोसा दिया है, अब पूरे देश को इंतजार है कि सच्चाई सामने आए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर कठोर प्रहार आवश्यक है, पर यह भी समझना होगा कि ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों होती हैं और विफलता कहां है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सपा जल्द ही “विजन इंडिया प्लान डेवलप एसेंट” नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी समावेशी विकास चाहती है और सपा का यह विजन उसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि निवेशक तभी आते हैं जब सरकार उन्हें सुविधाएं देने के लिए तैयार हो। उन्होंने याद दिलाया कि अपने कार्यकाल में सैमसंग जैसी कंपनियों के निवेश को प्रोत्साहन देने से यूपी में बड़े स्तर पर रोजगार और विकास के अवसर बने थे।





