बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के ठीक एक दिन बाद शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा, ‘मोदी जी, अच्छे दिन तो छोड़िए, हमें हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिए।’ नीतीश ने ट्वीट कर कहा, ’10 माह की लगातार गिरावट के बाद इस साल निर्यात सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। मोदी जी अच्छे दिन तो छोड़िए, हमें पुराने दिन ही लौटा दीजिए।’
बिहार के मुख्यमंत्री सोशल मीडिया और चुनावी सभाओं में लगाातर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान मोदी का चुनावी जुमला ‘अच्छे दिन’ लाने का था।
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही सरकार को घेरा
शॉटगन के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर कहा कि दाल की कीमत 200 रुपए छू गई है। सरकार को इसे कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने लिखा कि हमने पहले भी प्याज की वजह से आंसू देखे हैं, उसे भूलना नहीं चाहिए।