बिहार चुनाव मे नरेन्द्र मोदी ने चला आरक्षण का दांव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज का दिन आरक्षण और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर केन्द्रित रहा। सुबह आकाशवाणी के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के तेरहवें संस्करण के दौरान लोगों से अपने विचार साझा करते हुए नरेन्द्र मोदी ने बताया कि अगले महीने वह ब्रिटेन यात्रा के दौरान लन्दन में डाक्टर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के उस भवन का उद्घाटन करेंगे जहां बाबा साहेब रहते थे। उन्होने कहा कि लन्दन स्थित यह भवन अब भारत की सम्पत्ति बन गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिये जब लन्दन जायेंगे तो ये यह भवन उनके लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगा। वहीं दूसरी ओर बिहार मे आज चार चुनावी रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आरक्षण को कोई हाथ नही लगा सकता है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा दिये गये आरक्षण को समाप्त करने का सवाल ही नही उठता है।
कहा जा रहा है कि बिहार के चुनावों मे भाजपा को हार से बचाने के लिये नरेन्द्र मोदी ने अब बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम का सहारा लेेेना और आरक्षण का समर्थन करना मुनासिब समझा है।