Breaking News

बिहार में आंधी-तूफान का कहर,गई कई लोगों की जाने

पटना, बिहार में रविवार को आई तेज आंधी-पानी ने जमकर तबाही मचाई. घरों के गिरने, पेड़ के नीचे दबने और बिजली की चपेट में आने से 29 लोगों की मौत हो गई. कई लोग जख्मी हो गए. राज्य के आठ जिलों में बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हुई.

आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि प्रदेश में बिजली और आंधी-तूफान की चपेट में आने से 29 लोगों की मौत हो गई. इसमें से पांच लोगों की मौत दीवार गिरने के कारण हुई जबकि बाकी की मौत बिजली की चपेट में आने से हुई.

मैदानी इलाके जहां आंधी-पानी और बिजली गिरने से परेशान हैं तो दूसरी तरफ हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने का सिलसिला जारी है। इससे लोग दहशत में जी रहे हैं. वहीं दिल्ली एनसीअार क्षेत्र में सोमवार को तड़के झमाझम बारिश हुई.
बिहार में रविवार को आई आंधी व बारिश से सैक़़डों घर ध्वस्त हो गए. जगह-जगह पोड़ों के गिरने से यातायात बाधित हो गया. इस दौरान बिजली आपूर्ति ठप हो गई. आंधी-पानी से मूंग, आम और लीची की फसल को भारी क्षति पहुंची. राज्यभर में घरों के गिरने, पोड़ के नीचे दबने व वज्रपात से 29 लोगों की मौत हो गई. कई लोग जख्मी हो गए.