बिहार में एसआईआर का खेल बाकी जगहों पर नही चलेगा” : अखिलेश यादव

लखनऊ, बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है, वह अब देश के अन्य राज्यों में दोहराया नहीं जा सकेगा।

उन्होंने दावा किया कि इस “साज़िश” का भंडाफोड़ हो चुका है और आने वाले समय में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश सहित किसी भी राज्य में भाजपा ऐसी रणनीति लागू नहीं कर पाएगी।

शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा “ समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू की गई पीडीए प्रहरी व्यवस्था अब चुनावों में भाजपा की हर गतिविधि पर निगरानी रखेगी।” उन्होने इसे “पीपीटीवी (पीडीए प्रहरी टीवी)” बताते हुए कहा कि जैसे सीसीटीवी हर गतिविधि को रिकॉर्ड करता है, वैसे ही पीडीए प्रहरी बूथ से लेकर मतगणना तक हर स्तर पर सतर्क रहकर लोकतंत्र की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा, “भाजपा दल नहीं, छल है। लेकिन अब छल की राजनीति सफल नहीं होगी।”

अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता और जनता की इच्छा सर्वोच्च है, और किसी भी प्रकार की चुनावी चालबाज़ी को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि 2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में जनता सच का साथ देगी और भाजपा का “छल मॉडल” पूरी तरह बेनकाब होगा।

Related Articles

Back to top button