नई दिल्ली, वरिष्ठ भाजपा नेता व बिहार से राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा ने सोमवार को यहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा से मुलाकात कर बिहार में हवाईअड्डों को आधुनिक प्रणालियों से सुसज्जित कर उनमें यात्री सुविधाएं बढ़ाने और नये हवाईअड्डों को मंजूरी देने का अनुरोध किया।
सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने पटना हवाई अड्डे के नवीनीकरण, विस्तार तथा उत्तर बिहार में हवाई अड्डा निर्माण पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उनके अनुरोध को ध्यानपूर्वक सुना और उस पर आवश्यक कार्रवाई करने का भी भरोसा दिया है।
उल्लेखनीय है कि पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अपनी वर्तमान क्षमता से तीन गुना ज्यादा यातायात को संभाल रहा है। वर्तमान टर्मिनल भवन का निर्माण प्रति वर्ष पांच लाख यात्रियों की क्षमता को ध्यान में रखकर किया गया था जबकि प्रति वर्ष 15 लाख यात्री इस हवाई अड्डे का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में हवाई अड्डे के नवीनीकरण और विस्तार की नितांत आवश्यकता है।