बिहार में बृहस्पतिवार को होने वाले अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले आज बिहार भाजपा ने अखबारों में गाय पर विज्ञापन दिया है। जेडीयू ने चुनाव आयोग से इस विज्ञापन को लेकर बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। महागठबंधन के नेता इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मिले और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। विज्ञापन में आरजेडी नेताओं लालू प्रसाद यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह तथा कर्नाटक के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के गाय पर दिए बयानों को उद्धृत किया गया है और नीतीश पर सवाल दागे गए हैं। अखबारों में छपे विज्ञापन के जरिये बीजेपी ने पूछा है कि मुख्यमंत्री जी आपके साथी हर भारतीय के पूज्य गाय का बार-बार अपमान करते रहे और आप फिर भी चुप रहे! बीजेपी ने पूछा है कि वोट बैंक की खातिर राजनीति करने की बजाय जवाब दीजिए नीतीश जी. इस विज्ञापन को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए कि ये विज्ञापन बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से दिए गए हैं या भटके हुए लोगों द्वारा दिए गए हैं। सवाल ये उठता है कि आखिर अब अंतिम चरण के मतदान से पहले भाजपा को ऐसे विज्ञापन की क्यों आवश्यकता पड़ गई जो ध्रुवीकरण करने वाला है।