बिहार विधान सभा चुनाव के ताजा रुझान यह संकेत दे रहें हैं कि एकबार फिर बिहार मे लालू प्रसाद यादव की वापसी हो रही है। लालू प्रसाद यादव बिहार विधान सभा चुनाव के हीरो के रुप मे उभरें हैं। लालू प्रसाद यादव ने एकबार फिर यह साबित कर दिया है कि सामाजिक न्याय के मुद्दे पर राष्टीय स्तर पर भी कोई नेता उनके समकक्ष नही ठहरता है। महागठबंधन बिहार मे पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है। महागठबंधन के तीनों सहयोगी दलों जेडीयू, राजद और कांग्रेस मे न केवल सबसे अधिक बल्कि पूरे बिहार मे लालू प्रसाद की पार्टी राजद सबसे अधिक सीटें जीतती दिखायी दे रही है। राजद 75 सीटें जीतने की ओर अग्रसर है। कांग्रेस को भी लालू प्रसाद यादव के साथ का सबसे अधिक फायदा मिलता दिख रहा है। बिहार विधान सभा चुनाव मे कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है। जेडीयू 70 सीटों पर आगे चल रहा है। नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार मे मुख्यमंत्री बनने जा रहें हैं।