पटना , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां राज्य में शराबबंदी के साथ कोई समझौता नहीं करने को लेकर अडिग हैं वहीं उद्योग जगत ने उनसे (श्री कुमार) मध्य मार्ग का अनुसरण करते हुये बिहार में शराब की पुन: बिक्री शुरू करने की अनुमति देने की मांग की है।
उद्योग एवं वाणिज्य संगठन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बिहार इकाई के अध्यक्ष सत्यजीत कुमार ने आज यहां जारी बयान में कहा कि राज्य में शराब का विनिर्माण हो रहा है और सरकार इस पर कई प्रकार के रियायतों की घोषणा भी कर चुकी है। ऐसे में सरकार को मध्य मार्ग का अनुसरण करते हुये राज्य में शराब की बिक्री शुरू करने की अनुमति दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को शराबबंदी के कड़े कानून की जगह कोई ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि राज्य के विकास से समझौता किये बिना लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाकर शराब के इस्तेमाल को अगले 10 वर्षों में धीरे-धीरे समाप्त किया जा सके।