Breaking News

बिहार में होगी झूठ और जुमलों की बरसात : लालू प्रसाद यादव

पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार पहुंचने से पहले कटाक्ष करते हुए कहा कि आज राज्य में झूठ और जुमलों की बरसात होगी।

लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री आज बिहार में है इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलो की बरसात होगी।”

राजद अध्यक्ष ने कहा, “चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भागलपुर में कार्यक्रम होना है।