बीएचयू के छात्र ने छात्रावास में की आत्महत्या

वाराणसी, उत्तर प्रदेश में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एक छात्र ने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला निवासी जितेंद्र कुमार ठाकुर (23) ने सोमवार शाम को बीएचयू के बिड़ला छात्रावास के अपने कमरे के अंदर आत्महत्या कर ली। वह विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एमए कर रहा था। पुलिस ने बताया कि छात्रावास के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उनके परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

पुलिस ने कहा कि छात्र जितेंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button