बीएड, बीटीसी, टीईटी के लिये मौका, आखिरी तारीख 24 अक्टूबर
October 5, 2016
लखनऊ, टीईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए अच्छा मौका आया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (टीईटी यूपी) 2016 का विज्ञापन सोमवार शाम को जारी हो गया है। अब बुधवार से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जो लोग बीएड और बीटीसी करने के बाद टीईटी नहीं कर पाए हैं। उनके पास फिर से मौका है।
टीईटी 2016 के लिए विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 28 दिसंबर को होनी प्रस्तावित है। वहीं 5 अक्टूबर की दोपहर से कोई भी प्रतियोगी इस परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जबकि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर है। इस दिन शाम को छह बजे तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। जबकि शुल्क जमा करने के लिए ई चालान की सुविधा एक दिन बाद 6 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। जबकि शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर है। गलतियों को सुधारने के लिए दिया जाएगा समय वहीं, अगर आवेदन में कोई गलती है तो उसे सुधारने के लिए 3 नवंबर को दोपहर बाद से सात नवंबर को शाम छह बजे तक गलतियां सुधारने का समय दिया जाएगा। इसके बाद वेबसाइट बंद हो जाऐगी और फिर कोई भी आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे।
आज से भरे जाएंगे एलयू में एमफिल के आवेदन फार्म
लखनउ यूनिवर्सिटी में एमफिल कोर्स में आवेदन मंगलवार से किए जाएंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी दोपहर 3 बजे से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इस बार एलयू में अलग-अलग कोर्सेज के लिए करीब 250 सीटें हैं। एमफिल में आवेदन के लिए 55 प्रतिशत मार्क्स पीजी में जरूरी है। वहीं, एससी एसटी और ओबीसी के लिए 50 प्रतिशत है। पीजी लेवल के सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे। जबकि एंट्रेस एग्जाम 90 मिनट का होगा। जिसमें कैंडिडेट को 100 सवालों का जवाब देना होगा। क्वालिफाइंग के लिए 50 प्रतिशत नंबर होना जरूरी है।