नयी दिल्ली, दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए नये ऑफरों की पेशकश की है।
बीएसएनएल ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि त्योहारी ऑफर के तहत प्लान पीवी 1699 की वैधता अक्टूबर महीने के प्रमोशनल ऑफर पीरियड के दौरान मौजूदा 365 दिनों से बढ़ाकर 455 दिन कर दी गई है।
प्लान पीवी 1699 में प्लान वैधता अवधि के दौरान, दो जीबी डाटा प्रति दिन, असीमित वॉयस कॉल तथा असीमित एसएमएस आदि की सुविधायें मिलती है।