Breaking News

बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो घुसपैठिए मार गिराये

अमृतसर,  सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। उन्होंने भारत की सीमा में प्रवेश करने के दौरान आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था। सीमा सुरक्षा बल  के उपमहानिरीक्षक जे. एस. ओबेरियो का कहना है कि दोनों पाकिस्तानी घुसपैठियों ने जब चेतावनी को अनसुना कर दिया और बीएसएफ की जवानों की ओर आक्रमकता के साथ बढ़ने लगे तो सुरक्षा बल ने उन्हें मार गिराया।

समाजवादी छात्र सभा का जागरूकता अभियान संपन्न, जानिये क्या रहा खास ?

यादवों की सबसे बड़ी पंचायत, को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव

 घटना 19-20 सितंबर की दरमियानी रात को अमृतसर के अजनाला सेक्टर में सीमावर्ती सुरक्षा चौकी शाहपुर की है। वहां बीएसएफ के जवानों ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को देखा जो भारत की सीमा में घुस आये थे और आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया। सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले बल ने कहा कि उसे मौके से दो शव बरामद हुए हैं। वहां से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और दो दर्जन के करीब गोलियां मिली हैं।

अमर सिंह ने खोला राज- जानिये, मुलायम सिंह यादव किससे डरते हैं ?

शरद यादव का बड़ा दांव, बीजेपी को गुजरात मे दोबारा मात देने की चाल

 सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के जवानों ने जब चुनौती दी तो, घुसपैठियों ने स्वचालित हथियारों से उनपर गोलीबारी की। अपना बचाव करते हुए, समुचित जवाबी कार्रवाई की गयी और सीमा पर लगी बाड़ के पास उन्हें मार गिराया गया।’’ उन्होंने कहा कि बल ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।

सोशल मीडिया के संदेशों पर आंख बंद कर भरोसा न करें

श्वेतपत्र की आड़ में, योगी सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही- समाजवादी पार्टी

 उन्होंने कहा, मौके से एक पाकिस्तानी सिमकार्ड, चार किलोग्राम हेरोइन और 20,000 रुपये कीमत के पाकिस्तानी नोट बरामद हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और खुफिया विभाग खोज अभियान चला रहा है।

शिवपाल सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बताया डैमेज कंट्रोल का तरीका

गुजरात दंगा मामले मे, अदालत में पेश हुए अमित शाह, दिया ये बयान..