बीएसएफ से बर्खास्त तेजबहादुर यादव ने कहा- हाईकोर्ट में करुंगा अपील

नई दिल्ली,  सीमा सुरक्षा बल के जवान तेजबहादुर यादव को बीएसएफ ने बुधवार को बर्खास्त कर दिया। इस मामले पर तेजबहादुर ने कहा है कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है और अब वो हाईकोर्ट में अपील करेंगे।तेजबहादुर ने गत जनवरी माह में एक वीडियो जारी कर जवानों को खराब खाना देने की शिकायत की थी जिसके बाद मामले की जांच जारी थी।

तेजबहादुर को सीमा सुरक्षा बल की छवि खराब करने का दोषी पाया गया है। बता दें कि तेजबहादुर के बाद कई जवानों के वीडियो सामने आए थे। इन वीडियो को लेकर काफी विवाद हुआ था। पीएमओ ने इस मामले में गृह मंत्रालय और बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी। यादव ने अपने सीनियर अधिकारियों पर भी भोजन की राशि के नाम पर घपला करने का आरोप लगाया था। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया था। हालांकि तेज बहादुर के परिजनों ने आरोप लगाया था कि जवान को धमकाया जा रहा है और उन्हें मानसिक यातना दी जा रही है। तेज बहादुर के खिलाफ अनुशासनहीनता सहित कई आरोपों की जांच चल रही थी। इस बीच उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की याचिका भी खारिज कर दी गई थी।

Related Articles

Back to top button