Breaking News

बीकेटी ने 15वीं टी20 क्रिकेट लीग की आठ प्रमुख टीमों के साथ साझेदारी की

मुंबई, भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेटी) ने भारत की बहुप्रतीक्षित टी 20 क्रिकेट लीग आईपीएल के सीजन 15 के साथ अपनी साझेदारी जारी की है। बीकेटी टायर्स मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु , कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और नए सीजन के लिए शामिल की गई टीम गुजरात टाइटन्स का आधिकारिक टायर पार्टनर होगा।

बीकेटी इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स का पहली बार आधिकारिक टायर पार्टनर बनेगा, जबकि रॉयस चेलेंजर्स बेंगलुरु का दूसरी, और शेष पांच टीमों का तीसरे बार आधिकारिक साझेदार होगा।

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव पोद्दार ने कहा, “हम देश के सबसे बड़े और दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट में दो अतिरिक्त टीमों के के साथ लीग के उत्साह को नई ऊंचाइयों तक पहुंचते देखकर रोमांचित हैं। हम बीकेटी में ईमानदारी से ‘जेंटलमैन गेम’ के गुणों को बनाए रखने के लिए समर्पित हैं। यह एक ऐसी लीग है, जो पूरे देश को एकजुट करती है और बड़ी संख्या में सीमापार इसके प्रशंसक हैं जो वास्तव में देश की समृद्ध विविधता का उदाहरण हैं।”

बीकेटी क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक दुनिया भर में खेल आयोजनों के समर्थक और फॉलोवर के रूप में जाना जाता है। राजीव पोद्दार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीकेटी लगातार दो वर्षों से इंडियन फुटबॉल लीग में एटीके मोहन बागान और नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से फुटबॉल जैसे खेलों को प्रोत्साहित कर रहा है। इसके अतिरिक्त, बीकेटी सीजन 2021 और 2019 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग का ‘एसोसिएट पार्टनर’ था। इसने 2019 प्रो कबड्डी लीग में भी 12 में से आठ टीमों के साथ साझेदारी की थी।

बीकेटी, मॉन्स्टर जैम यूएसए जैसे खेल आयोजनों के साथ जुड़ता रहा है, इतालवी फुटबॉल सीरी बी, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, स्पेनिश फुटबॉल ला लीगा, कनाडा की चैंपियनशिप कर्लिंग और महिला और पुरुष दोनों विश्व कर्लिंग चैम्पियनशिप, फ्रेंच लीग 2 बीकेटी और यूरोलीग बास्केटबॉल आयोजनों से भी जुड़ा रहा है।

इसके अतिरिक्त बीकेटी आगामी रग्बी विश्व कप फ्रांस 2023 के लिए ‘आधिकारिक टायर आपूर्तिकर्ता भी है।