बीजद सांसद बलभद्र मांझी भाजपा में शामिल…

नयी दिल्ली,  ओडिशा के नबरंगपुर लोकसभा सीट से बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद बलभद्र मांझी  भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने हाल ही में बीजद से इस्तीफा दिया था।

बलभद्र मांझी यहां केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री जुएल ओरम, ओडिशा के प्रभारी महासचिव अरुण सिंह और बैजयंत जय पांडा समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद मांझी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की ।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बीजू जनता दल के बैजयंत जय पांडा भी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे। वह बीजद के सांसद रह चुके थे। पांडा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया था। पांडा को भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button