बीजापुर में आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद, तीन घायल

बीजापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गया आईईडी विस्फोट मॆ एक जवान शहीद हो गया जबकि तीन जवान घायल हो गए।
घायल जवानों को इलाज के लिए भोपालपट्टनम भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला बीजापुर जिले के उसूर इलाके का है जहां उल्लूर के जंगल में डीआरजी के जवान खोजी अभियान पर निकले थे। शहीद हुए जवान का नाम दिनेश नाग है। डीआरजी की टीम आज सुबह नेशनल पार्क एरिया में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी तभी बम पर पैर रखने पर धमाका हुआ है।
तीनों घायल जवान खतरे से बाहर हैं। हालांकि घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में भेजा गया है।