Breaking News

बीजेपी का बड़ा दाव, राष्ट्रपति पद के लिए घोषित किया दलित उम्मीदवार

नई दिल्ली, राष्ट्रपति चुनाव 2017 के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज अपनी भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठतम नेताओं से मुलाकात के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा की कि बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी होंगे.

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर फैसला के लिए दिल्ली स्थित बीजेपी संसदीय बोर्ड की अहम बैठक में करीब एक घंटे तक मंथन चलता रहा. दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह के अलावा सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, अनंत सिंह और थावर चंद गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

रामनाथ कोविंद दलित समाज से आते हैं. वे मूल रूप से कानपुर, उत्तर प्रदेश से हैं. वो पिछले तीन साल से बिहार के राज्यपाल के तौर पर काम कर रहे हैं. रामनाथ कोविंद 23 जून को नामांकन करेंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा, एनडीए के सभी सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद रामनाथ कोविद का नाम तय किया गया है.  रामनाथ बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं.