Breaking News

बीजेपी के जय श्रीराम के नारे को, लालू यादव ने बताया महिला विरोधी

पटना,  राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी नेताओं की ओर से लगाये जाने वाले जय श्रीराम के नारे पर सवाल खड़े कर दिये हैं।  उन्होनेजय श्रीराम के नारे को महिला विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ के लोग राम के नाम के साथ मां सीता का नाम नहीं लेते हैं।

 लालू यादव ने बताया, 2019 में बीजेपी को सत्ता से दूर करने का फॉर्म्युला

 लालू यादव का कहना है कि ‘हम ‘सीता-राम,सीता-राम’ करते हैं और BJP जय श्रीराम ।  महिला विरोधी है इसलिए ‘माता सीता’ को छोड़ देती है। सीता है तो राम है, राम है तो सीता।’ उन्होने यह बात अपने ट्विटर अकांउट पर लिखी।

लालू यादव ने ट्विटर पर किया कमाल, दस लाख प्लस फॉलोअर्स क्लब में हुये शामिल

लालू प्रसाद यादव ने ख़ुद को सच्चा हिंदू बताते हुए कहा कि , ‘हम सच्चे हिंदू हैं। हिंदू धर्म की शिक्षाओं के अनुसार हम सबों का सम्मान करते हैं, सबों को प्रेम करते हैं, सबको साथ लेकर चलते हैं। गरीब का भला चाहते हैं।

लालू प्रसाद यादव ने अपने इस बयान के द्वारा बीजेपी को महिला विरोधी ठहराने का राजनैतिक दांव चला है।

जानिये, लालू यादव क्यों नही करते, मुलायम सिंह से फोन पर बात ?